सीजी पीएससी मेन्स की परीक्षा शुरू, 3095 कैंडिडेट्स शामिल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की 210 पदों के लिए दो पालियों में परीक्षा हो रही है।

सीजी पीएससी मेन्स की परीक्षा शुरू, 3095 कैंडिडेट्स शामिल

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा गुरुवार  से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 3095 कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। राज्य सेवा परीक्षा की 210 पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग  ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 

मुख्य परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है।  पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा हो रही है।

 परीक्षा की तिथियां ?

    15 जून- भाषा (Language) और निबंध (Essay).

    16 जून- जनरल स्टडीज- 1, जनरल स्टडीज- 2

    17 जून- जनरल स्टडीज-3, जनरल स्टडीज- 4

    18 जून- जनरल स्टडीज- 5

CGPSC mains 2022 परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 5 जून को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

janjaagrukta.com