गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन और झांकी 1 अक्टूबर को, फुहड़ गाने नहीं बजेंगे

नियमों का पालन नहीं किया गया तो डीजे जब्त कर लिया जाएगा।

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन और झांकी 1 अक्टूबर को, फुहड़ गाने नहीं बजेंगे

बालोद, जनजागरुकता। बालोद जिला मुख्यालय में बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन एक अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन झांकी के साथ बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इसके लिए पुलिस ने गाइड लाइन जारी की है।

मंगलवार की देर शाम जिला मुख्यालय के सर्किट हॉउस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिकारीयों व जन प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी । गणेश विसर्जन पर झांकी और विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्वक आयोजित करने पर सभी ने सहमति दी। वहीं, दिशा-निर्देशों व नियमों का पालन नहीं किया गया तो विसर्जन यात्रा में शामिल डीजे जब्त कर लिया जाएगा।

झांकी के दौरान अश्लील व फुहड़ गाने नहीं

शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि विसर्जन यात्रा व झांकी के दौरान अश्लील व फुहड़ गाने नहीं बजाएंगे, बल्कि भक्ति गीतों को ही बजाना होगा। गणेश झांकी के दिन भीड़ रहना तय है इसलिए पुलिस भी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है।इस विसर्जन यात्रा व झांकी में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगी।

रात 8 बजे निकलेगी झांकी 

शांति समिति की बैठक में एसडीएम शीतल बंसल, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी  सहित अन्य अधिकारी  भी उपस्थित रहे। एसडीएम शीतल बंसल व एसडीओपी ने गणेश समितियों से पूछा गया कि कब गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान गणेश समितियों के ने कहा जिला मुख्यालय में एक अक्टूबर को बड़ी गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। यह विसर्जन यात्रा एक अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से दो अक्टूबर सुबह 4 बजे तक चलेगा।

तालाबों में रहेगी गोताखोर की तैनाती 

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा सभी गणेश समिति शांतिपूर्वक यह आयोजन को करें। गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन जिला मुख्यालय के गंगासागर तालाब, दसेला तालाब में विसर्जन किया जाएगा। इन तालाबों में गणेश प्रतिमा विसर्जन तक बाढ़ आपदा गोताखोर की टीम भी तैनात रहेगी। साथ ही तालाबों में प्रकाश व्यबस्था भी किया जाएगा।

janjaagrukta.com