राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी देंगे 500 रुपए में गैस सिलेंडर- सांसद रंजन

इधर भाजपा विधायक रंजना साहू ने पलटवार करते हुए कहा- 4 मुफ्त सिलेंडर के वादे का क्या हुआ?

राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी देंगे 500 रुपए में गैस सिलेंडर- सांसद रंजन

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले समय में पार्टी इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक रंजना साहू ने पलटवार करते हुए पूछा कि- 4 मुफ्त सिलेंडर के वादे का क्या हुआ?

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी प्रवास पर आए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यहां भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। फिलहाल यह योजना राजस्थान में गहलोत सरकार चला रही है। लोगों को 500 रुपए में गैस सिंलेडर दे रही है। इस योजना से क्षेत्र की जनता काफी खुश है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में भी इस योजना को लागू करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।  

भाजपा विधायक रंजना ने किया पलटवार 

वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के वादे पर भाजपा की विधायक रंजना साहू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पहले तो ये बताइए 4 सिलेंडर मुफ्त देने के वादे

का क्या हुआ? विधायक रंजना साहू ने कहा कि झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना कांग्रेस के व्यवहार में आ गया है।

janjaagrukta.com