'जहां सियाराम वहां हनुमान' आदिपुरुष देखने थिएटर पहुंचा बंदर
फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। छविगृहों में हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट छोड़ी गई।
मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास भगवान राम के किरदार में छा गए हैं। रिलीज होने के साथ ही ये फिल्स ट्विटर पर छा गई है। लोगों को आदिपुरुष काफी पसंद आ रही है।
ऐसी मान्यता है कि जहां भी भगवान श्रीराम की कथा सुनाई देती है, हनुमानजी वहां दौड़े चले आते हैं। वे वहां मौजूद रहते हैं। इसी मामले पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म के दौरान सिनेमाघर में बंदर घुस आया है। नजारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं लोगों में आस्था उमड़ पड़ी।
हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व
बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष थिएटर्स में चल रही है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिऐक्शंस और सिनेमाहॉल्स की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। मूवी की रिलीज के पहले मेकर्स ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व की जाएगी। कई लोगों ने सीट की तस्वीर शेयर की है। इसमें कहीं हनुमान जी की तस्वीर तो कहीं कपड़ा और फूल रखे दिख रहे हैं।
डायरेक्टर मूवी को लेकर काफी इमोशनल
लोग इसे ओम राउत की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर मूवी को लेकर काफी इमोशनल हैं। उन्होंने 9 जून को तिरुपति में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए खाली रखी जाएगी। ऐसा बोलते हुए वह रो पड़े थे।
हनुमानजी वाली सीट की तस्वीरें वायरल
ओम ने कहा था, जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं। यह हमारी मान्यता है। इस विश्वास का आदर करते हुए, हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी। यह हनुमानजी के लिए होगी। उनकी इस घोषणा ने कई दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया था। अब सिनेमाघरों से हनुमानजी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हैं।
हनुमान वाले सीन्स की सराहना
फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी सोशल मीडिया पर दिखने लगा है। कई लोगों ने हनुमान वाले सीन्स की तारीफ की है। वहीं राघव और हनुमान के मिलन वाले सीन ने भी दर्शकों को इमोशनल किया। फिल्म की अडवांस बुकिंग की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा पहुंच सकता है।