स्टील एवं पावर कंपनी ग्रुप में आईटी के छापे, 50 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी
कंपनी संचालकों के22 ठिकानों पर आईटी जांच पूरी कर ली गई है। रायपुर स्थित मुख्य दफ्तर, रायगढ़ स्थित एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के स्टील एवं पावर कंपनी ग्रुप के संचालकों के 22 ठिकानों पर मारे गए आईटी के छापों में 50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। आईटी के अधिकारियों ने अपनी जांच पूरी कर ली है। गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद रायपुर स्थित मुख्य दफ्तर, रायगढ़ स्थित एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
आईटी के छापे में स्टॉक, शेल कंपनी, विभिन्न कंपनियों के साथ किए गए कांट्रेक्ट, कच्चे के लेन-देन, निर्मित माल एवं अर्धनिर्मित माल की खरीद-फरोख्त, फार्म हाउस और घर खरीदने से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई थी। गड़बड़ी को देखते हुए रायपुर स्थित मुख्य दफ्तर, रायगढ़ स्थित एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
6 लॉकर को सील किया गया
वहीं तलाशी के दौरान हिसाब नहीं देने पर 1.50 करोड़ की ज्वेलरी और 1 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी पहले ही जब्त की जा चुकी है। कारोबारी ग्रुप और उनके परिजनों द्वारा संचालित रायपुर, रायगढ़ एवं कोलकाता में कुल 18 लॉकर्स मिले थे। इसमें से 12 की तलाशी लेने के साथ ही 6 लॉकर को सील किया गया है। छापे की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की 150 आयकर अधिकारी लगे हुए थे। रायपुर, रायगढ़ और कोलकाता स्थित 22 ठिकानों पर 7 जून को दबिश दी गई थी।