मानव सेवा के तहत निशुल्क मेडिकल कैंप 26 से 29 जून तक

भारतीय जैन संघटना के मार्गदर्शन में मानव सेवा के तहत "निशुल्क मेडिकल कैंप" का आयोजन जैन भवन, टिकरापारा में किया जाएगा।

मानव सेवा के तहत निशुल्क मेडिकल कैंप 26 से 29 जून तक

बिलासपुर, जनजागरुकता। भारतीय जैन संघटना के मार्गदर्शन में मानव सेवा के तहत  "निशुल्क मेडिकल कैंप" का आयोजन 26 से 29 जून तक जैन भवन, टिकरापारा में किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम लोग स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निजात पाने के लिए शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

सकल जैन समाज, बिलासपुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित शिवर में 26 जून सोमवार को बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श, परीक्षण एवं सलाह शिविर लगेगाा। वहीं 27 जून मंगलवार को रायपुर के नेत्र चिकित्सालय अरविंदो नेत्रालय के माध्यम से आंख से संबंधित बीमारियों का परीक्षण एवं सलाह दिया जाएगा।

28 जून को इन चिकित्सकों का लाभ लें

इसी तरह 28 जून बुधवार को मंगला हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा कई रोगों के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें डॉ. शंभू नाथ अग्रवाल (जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. अविनाश अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. उज्ज्वला कराडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ शर्मा (मैक्सीलो फैसियल सर्जन), डॉ. मीनल जैन (फिजियोथैरेपी) शामिल हैं।

29 जून को इनकी सेवा मिलेगी

29 जून गुरुवार  को डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. अंशुमन जैन (होम्योपैथिक), डॉ. सतीश चौरसिया (आयुर्वेदिक), डॉ. मोनिका पाठक, (योगा) लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व सलाह देंगे। शिविर प्रभारी डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. अंशुमन जैन, प्रवीण कोचर हैं। रजिस्ट्रेशन प्रभारी अमरेश जैन 9669615981, डॉ. सुप्रीत जैन 9770373492, अभिनव डाकलिया 9691307110 व अमित जैन 9827319618 हैं, जिनके फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

janjaagrukta.com