‘हर घर-आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं
सीएम भूपेश बघेल ने कहा वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।
रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस पर जारी अपने संदेश में सीएम ने कहा है कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।
योग स्वस्थ जीवन का मार्ग है, संस्कृति का हिस्सा है- पूर्व सीएम डॉ. रमन
योग दिवस पर योग कर पूर्व सीएम डॉ. रमन ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम रमन सिंह ने साझा संदेश देते हुए कहा, योग न सिर्फ़ स्वस्थ जीवन का सरलतम मार्ग है, बल्कि हमारी संस्कृति का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह भारत ही है, जिसने विश्व को योग की कला सिखाई और पीएम नरेंद्र मोदी के योग के प्रति समर्पण ने इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचाया है।