जनजागरूकता ब्रेकिंगः पीएमओ और सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने की हमारे कोविड वेक्सीनेशन की सराहना
छत्तीसगढ़ में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की केंद्र की हेल्थ मिनिस्ट्री की सराहना मिली है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की केंद्र की हेल्थ मिनिस्ट्री की सराहना मिली है। उल्लेखनीय है कि कोविड वेक्सीनेशन अमृत महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच कर स्वास्थ्यकर्मी टीका लगा रहे हैं जिससे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है। सीएमओ छत्तीसगढ़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के ट्विटर हैंडल को टैग किया है।
हमारी उपलब्धिः सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने छत्तीसगढ़ के टीकाकरण के इस फोटो को टैग किया है।
पीएमओ ने भी अपने ट्विटर हैंडल में कहा है कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। आगे कहा गया है कि जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।
18 से अधिक आयु वर्ग का 100 प्रतिशत टीकाकरण
बताना जरूरी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 91 प्रतिशत लोगों को कोरोना वेक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष आय़ु की 73 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लगाया जा चुका है।
एक करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज लगे
प्रदेश में एक करोड़ 94 लाख 78 हजार 982 नागरिकों को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्ग में पहली और दूसरी तथा प्रिकाशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में 29 जुलाई की स्थिति तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 75 हजार 092 टीके लगाए जा चुके हैं।