सिलतरा के उद्योग समूह पर ईडी की दबिश, 517 करोड़ की संपत्ति अटैच

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी के रूप में ‘मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड’ की 517.81 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है।

सिलतरा के उद्योग समूह पर ईडी की दबिश, 517 करोड़ की संपत्ति अटैच

रायपुर, जनजागरुकता। भ्रष्टाचार पर प्रवर्तन निदेशालय का वार लगातार जारी है। कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में अच्छे-अच्छों के पशीने छूट रहे हैं। शासन, प्रशासन के कई नुमाइंदों की नींद उड़ी हुई है। उनमें डर है कि कब उनके यहां ईडी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंच जाए। इस बार राजधानी के सिलतरा के उद्योग समूहों पर कार्रवाई की गई है।

कई बड़े आसामियों के पैसों के हेरफेर को लेकर जांच चल रही है। कई बड़े उद्योगपतियों की संपत्ति अटैच की जा रही है। इसी के तहत एक और उद्योग समूह पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। उनके करोड़ों की सम्पति अटैच कर ली गई है। ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी के रूप में ‘मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड’ की 517.81 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है।

ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी जानकारी

ईडी से जारी जानकारी अनुसार सिलतरा में स्थापित एसकेएस इस्पात की अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, प्लांट और मशीनिरी शामिल है। ईडी ने बताया कि एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड का ईपीसी ठेका दिए जाने के लिए (एसकेएसपीजीसीएल) लगभग रुपए सेथर लिमिटेड ने 3500 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। इस मामले में ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमें इसकी पूरी जानकारी के साथ ब्यौरा दिया है।

janjaagrukta.com