यूनिवर्सिटी के द्वार पर नीबू-मीर्ची लगाकर नजर उतारी, फिर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीए फर्स्ट ईयर के खराब परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
रायपुर, जनजागरुकता। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कमजोर परीक्षा परिणाम से नाराज जिला एनएसयूआई ने आज कुलपति के सामने प्रदर्शन किया। परिणाम को लेकर अपनी बात रखी है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर नीबू-मीर्ची लगाकर नजर हटाया।
वहीं जिला एनएसयूआई महासचिव रजत ठाकुर के नेतृव में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीए फर्स्ट ईयर के खराब परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रभारी महामन्त्री हेमन्त पाल के निर्देश अनुसर जिला महासचिव रजत ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने खराब परिणामों के लिए जाना जाता रहा है जिसका उदाहरण फिर एक बार देखने को मिला है। रविवि के बीएसए फर्स्ट ईयर के परिणाम में 72% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जिसको लेकर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलसचिव पटेल को ज्ञापन सौपने पहुंचे थे।
दोबारा जांच कराएंगे- कुलसचिव
इस दौरान कुलसचिव पटेल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि सभी पेपर की परिणाम की दोबारा जांच कराई जाएगी और छात्र हित में उचित फैसला लिया जाएगा। इधर मीडिया से बात करते हुए रजत ठाकुर ने बताया कि कल बीए प्रथम ईयर के परिणाम घोषित हुए जिसमे 72.33% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। सामान्यता बीए के परिणाम 50% से अधिक ही रहते रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार इस विश्वविद्यालय में परिणाम खराब आ रहे हैं। उनका तर्क है कि बीए अन्य विषयों की तुलना में सरल विषय है इसके परिणाम अन्य विषयों की तुलना में बेहतर रहते हैं।
परिणामों में जल्द सुधार नहीं हुआ तो घेराव
वहीं पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम में देरी की जा रही है।एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि बीए के परिणामों में जल्द सुधार नहीं हुआ तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। आज के प्रदर्शन में मुख्यरूप से उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, जिला सचिव शुभम् शर्मा, रौनक साहू, मेहुल यादव, आदेश शर्मा, आयुष पांडे, मिंटू सहित अन्य कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं शामिल थे।