मणिपुर निर्वस्त्र कांड- पीएम मोदी बिफरे, कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे, सुको के तेवर सख्त

मीडिया से चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं।

मणिपुर निर्वस्त्र कांड- पीएम मोदी बिफरे, कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे, सुको के तेवर सख्त

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर बेहद दुखी हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, यह घटना देश की बेइज्जती है। 'मेरा हृदय आज पीड़ा से, क्रोध से भर गया है। ऐसी घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। किसी गुनहगार को बख्शेंगे नहीं।' 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाप करने वाले कितने हैं और कौन हैं ये अपनी जगह है। इस घटना से पूरा देश यानि 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाए। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। 

इधर मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने संबंधी वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए हैं। और कहा, कि यह ‘पूरी तरह अस्वीकार्य' है। सरकार इस पर फौरन कदम उठाए, नहीं तो हम एक्शन लेंगे।

सीएम से मांगी गई रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मणिपुर हिंसा मामले के बाद से मन पीड़ा से भरा हुआ है। बता दें कि इस पूरे मामले में मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से और राज्य के सुरक्षा सलाहकार से मणिपुर हिंसा मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि लगभग 2 महीने से मणिपुर में हिंसा जारी है। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर के दौरे पर गए थे। इसी बीच राहुल गांधी भी मणिपुर दौरे पर गए थे और हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। वहीं मणिपुर हिंसा मामले पर विपक्ष द्वारा लगातार यह सवाल किया जा रहा था कि आखिर प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं। हालांकि अब पीएम मोदी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।   

सरकार कुछ नहीं करेगी तो हम लेंगे एक्शन- सुप्रीम कोर्ट

इधर मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने संबंधी वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए हैं। और कहा, कि यह ‘पूरी तरह अस्वीकार्य' है।सरकार इस पर फौरन कदम उठाए। नहीं तो हम एक्शन लेंगे। और उसे यह बताने का निर्देश दिया कि क्या कार्रवाई की गई है।

janjaagrukta.com