मणिपुर घटना पर उपमुख्यमंत्री सिंहेदव ने पीएम पर बोला हमला
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहेदव ने ट्विटर पर लिखा, 80 दिन- इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को 'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में!
रायपुर, जनजागरुकता। मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। राजनीतिक दल इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार सवाल उठा रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहेदव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 80 दिन- इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को 'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में!
'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में 80 दिन लग गए- सिंहेदव
इधर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहेदव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 80 दिन- इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को 'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में! और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार
सिंहेदव ने ट्वीट में आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है। सुरक्षित शासन में है। एनसीआरबी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं