विधायक प्रमोद शर्मा की नई पारी की तैयारी, हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
जोगी कांग्रेस से निलंबित चल रहे बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा करते दिखाई दिए हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश में विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी खत्म हो चुका है। अब प्रदेश की राजनीति में उठापटक तेज होने लगी है। सूचना के अनुसार नेताओं के पार्टी छोड़ने, तोड़ने, दूसरे में जाने का दौर शुरू होने वाला है।
भाजपा नेताओं के संपर्क में
हाल में सूचना मिल रही है कि बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी छोड़ सकते हैं। वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं। प्रमोद शर्मा को भाजपा नेताओं के साथ मिलते-जुलते देखा गया है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा कुछ हो सकता है।
कर सकते हैं नई पारी की शुरुआत
विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रमोद शर्मा सदन में विधि-विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते दिखे हैं। हालांकि पार्टी से इस्तीफे को लेकर विधायक प्रमोद शर्मा की ओर से अभी कुछ भी बयान सामने नहीं आया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से निलंबन झेल रहे विधायक प्रमोद शर्मा अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर ले रहे हैं सलाह
शर्मा के बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि वह अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है। बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। छत्तीसगढ़ की इकलौती प्रांतीय पार्टी जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें भाजपा के नेताओं के साथ चर्चा करते पार्टी छोड़ने के बाद बनने वाली स्थितियों-परिस्थितियों को लेकर मंत्रणा कर रहे हैं। हालांकि, जेसीसीजे से इस्तीफा देने की बात मीडिया में सामने आने पर प्रमोद शर्मा ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।