फिल्म 'ओपेनहाइमर' विवादों में घिरी, नाराज मंत्री ने सीबीएफसी से मांगा जवाब

फिल्म में भगवद्गीता से जुड़े एक सीन को लेकर विवाद है। उसके चलते भारतीय सिनेमाजगत की कई हस्तियां समेत दर्शकों में नाराजगी देखी जा रही है।

फिल्म 'ओपेनहाइमर' विवादों में घिरी, नाराज मंत्री ने सीबीएफसी से मांगा जवाब

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी पर बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' विवादों में घिर चुकी है। फिल्म में भगवद्गीता से जुड़े एक सीन को लेकर विवाद है। उसके चलते भारतीय सिनेमाजगत की कई हस्तियां समेत दर्शकों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म से उस सीन को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड को चेतावनी भी दी है। 

हाल ही में रिलीज फिल्म 'ओपेनहाइमर' भगवद्गीता से जुड़े एक सीन को लेकर विवादों में है। विवाद के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भी आड़े हाथों लिया है। मंत्री ने इस आपत्तिजनक सीन पर सीबीएफसी से जवाब मांगा है।

janjaagrukta.com