ग्रीस के जंगल में लगी आग, बुझाने के दौरान विमान क्रैश, 2 पायलट की मौत
तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
रोड्स, जनजागरुकता डेस्क। ग्रीस के जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान विमान कैंडियर सीएल 215 क्रैश हो गया है। यह हादसा मंगलवार को दोपहर 2.52 बजे हुआ है। घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद पता चला की विमान के पायलट और को पायलट की मौत हो गई है। दोनों पायलट की मौत के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार ग्रीस के इविया आईसलैंड के जंगल में तीन तरफ से भीषण आग लगी है। यह आग रोड्स, कोर्फू की ओर लगी है। इस आग की वजह से अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ।
आग के खिलाफ हम युद्ध में हैं- पीएम
मंगलवार को प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकीस ने ऐलान किया कि जंगल की आग के खिलाफ मेडिटेरेनियन देश युद्ध लड़ रहा है। अगले कुछ हफ्तों तक हमे अलर्ट रहना होगा, हम युद्ध में हैं। जो जंगल हमने गंवाया है उसे फिर से तैयार करेंगे। क्लाइमेट संकट आ चुका है।
क्लाइमेट चेंज देखने को मिल रहा
रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन ग्रुप के वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से तेज गर्म हवाएं चल रही हैं उसकी बड़ी वजह इंसान हैं, इसी के चलते क्लाइमेट चेंज देखने को मिल रहा है।