मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन से पहले पीएम और सीएम कार्यालय में कन्फ्यूजन, सियासी बवाल

गहलोत सरकार ने कहा पीएम के कार्यक्रम से सीएम का भाषण हटा दिया गया? तब पीएमओ ने बताया सीएम कार्यालय से कहा गया कि सीएम अशोक गहलोत समय नहीं दे पाएंगे।

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन से पहले पीएम और सीएम कार्यालय में कन्फ्यूजन, सियासी बवाल

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। देश में स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। राजस्थान में 12 मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होने वाली है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। इधर राजस्थान की सरकार और पीएम कार्यालय के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे, जहां वे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे से पहले पीएम और सीएम कार्यालय में कन्फ्यूजन क्रिएट हो जाने से सियासी घमासान का मौका मिल गया है। 

मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उनके पूर्व निर्धारित संबोधन को पीएमओ ने हटा दिया गया है। इधर अशोक गहलोत के आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवाब दिया है और कहा है कि आपको कार्यक्रम में बुलाया गया है और आपका संबोधन भी है, मगर आपके दफ्तर ने बताया कि आप कार्यक्रम में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं।

..आपके कार्यालय ने कहा है आप शामिल नहीं हो पाएंगे

पीएमओ ने लिखा- श्री अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है।

आगे लिखा गया..

आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम खूब है। जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा।

janjaagrukta.com