5 साल पहले किए वादे पूरा कराने जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

प्रदेश में जुडा ने स्टायपेंड में वृद्धि और पीजी डॉक्टरों के 2 साल के बॉन्ड को 1 साल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

5 साल पहले किए वादे पूरा कराने जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

रायपुर, जनजागरुकता। स्टायपेंड में वृद्धि और पीजी डॉक्टरों के 2 साल के बॉन्ड को 1 साल करने की मांग को लेकर जूनियर चिकित्सकों (junior doctors) का प्रदर्शन जारी है। इस बार जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जूडा ने बताया कि 5 साल पहले चुनाव के समय कांग्रेस ने मांगें पूरी करने का वादा की थी। 

दो मांगों की पूर्ति के लिए लम्बे समय से अपनी बात रखते आ रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मांग रखी। चेतावनी दी है कि अब वे बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगे।

लंबे समय से जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि उनकी स्टायपेंड में बढ़ोतरी की जाए। वे दिन-रात अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कोरोना काल के समय भी अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है, लेकिन सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अब नाराज जूनियर डॉक्टरों ने कला पट्टी बांधकर अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं।

काग्रेस ने किया था वादा

जूडो ने कहा है जल्द मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा, 5 साल पहले चुनाव के समय कांग्रेस ने मांगें पूरी करने का वादा किया। बात नहीं बनी तो इस साल जनवरी में हड़ताल की। तब भी आश्वासन मिला, पर अब तक मांगें पूरी नहीं हुई। 

ये है मांगें

जूडा के अनुसार हम मजबूर होकर हड़ताल पर जा रहे हैं। हमारी मांग है कि अन्य राज्यों के बराबर हमारे भी सतीपेन्ड में वृद्धि हो और पीजी डॉक्टरों का बॉन्ड 2 साल की बजाय 1 साल किया जाए।

अगस्त में हड़ताल पर जाने की सूचना दी

जूडा ने अब 1 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की बात कही है। इसके लिए अभी से काली पट्टी लगाकर काम करते हुए सरकार की वादाखिलाफी का विरोध शुरू कर दिया है। जूडा के अध्यक्ष डॉ. मनु प्रताप सिंह, जनरल सेक्रेटरी डॉ. योगेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि सीएम, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव, संचालक और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी है।

janjaagrukta.com