अहमदाबाद के अस्पताल में भीषण आग, अफरा-तफरी, सौ मरीजों को निकाला बाहर

राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में आखिर आग कैसे लगी, प्रबंधन को नहीं पता। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

अहमदाबाद के अस्पताल में भीषण आग, अफरा-तफरी, सौ मरीजों को निकाला बाहर

अहमदाबाद, जनजागरुकता। गुजरात अहमदाबाद शहर के राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में आग लग जाने से पूरे अस्पताल में अफरी तफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन भी सकते में है। आखिर आग लगी कैसे। प्रबंधन कुछ भी बताने से बच रहे है। तत्काल पुलिस व दमकल विभाग को सूचना देकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 100 से अधिक मरीजों को बाहर निकाला गया ताकि मरीजों को कोई नुकसान न हो। आग की वजह से काला धुंआ निकलने लगा। अस्पताल एक धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।

अस्पताल से 100 मरीजों को निकाला गया

साहिबबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने मीडिया को बताया, "अग्निशमन दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। अस्पताल के बेसमेंट जहां आग लगी थी, वहां से धुआं निकल रहा है।"एहतियात के तौर पर बहुमंजिला इमारत से लगभग 100 मरीजों को निकाला गया है।"

20-25 फायर टेंडर मौके पर

बताया जा रहा कि अस्पताल में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था।" बेसमेंट में  किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, मरीजों को भी खाली करने के लिए कहा गया है। लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं।

janjaagrukta.com