आईएसएस अफसर ने प्यून के पैर छूए ..तो आंखों से छलक पड़ी खुशियां..
झारखंड के पलामू जिले में यह व्यावहारिक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईएएस ने फेयरवेल के दौरान चपरासी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
पलामू, जनजागरुकता डेस्क। इस दुनिया में जो आया है उसे आज नहीं तो कल दुनिया छोड़कर जाना ही है। फिर भी अनगिनत ऐसे लोग मिल जाते हैं जो पद, प्रतिष्ठा, धन, दौलत के अहम में जीते हैं। पर ऐसे भी लोग होते हैं जो जमीन से उठे होते हैं, जीवन की बारीकियां जानते हैं। व्यवहार और मानवता के आगे पद-प्रतिष्ठा को पीछे रखते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर हर कोई भावुक हो जा रहे हैं। प्रशासनिक पद, प्रतिष्ठा फिर भी दफ्तर छोड़कर जाते समय आईएसएस अफसर ने अपने कार्यालय के प्यून के पैर छूए, तो आंखों में आंसू के रूप में खुशियां छलक उठी..
जी हां यह भावुक कर देने वाला पल झारखंड के पलामू जिले का है। यह बात हर किसी को हैरान करने वाला है कि एक आईएएस अधिकारी ने अपने कार्यालय के चपरासी के पूर छूए। तबादले पर जाते समय दफ्तर छोड़ते हुए अधिकारी के चपरासी के साथ ऐसा भावुक व्यवहार लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है।
अपने चपरासी के पैर छुए
जानकारी अनुसार पलामू जिले में करीब एक साल बतौर उपायुक्त अपनी सेवा देने वाले आइएएस अधिकारी ए दोड्डे तबादले के बाद जिला छोड़कर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने दफ्तर में चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छुए लिए। दरअसल, डिप्टी कमिश्नर साहब का दूसरे विभाग में तबादला हो गया है।
कर्मचारियों की आंखें भर आईं
इससे संबंधित वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक आईएएस अफसर झुककर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस दौरान वहां के अन्य कर्मचारियों की आंखें भी भर आईं। अधिकारी के इस व्यवहार को लेकर कई के मन में सवाल भी आए, पर जो चपरासी को थोड़ी सी बात पर डांट लगाते हैं, आखिर ये चपरासी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं। दफ्तर में ये सवाल एक अधिकारी से कोई कर भी नहीं सकता।
इन्हें देखकर अपने पिता सा महसूस हुआ
कार्यक्रम के दौरान अधिकारी ए दोड्डे ने जो बात बताई वह भावुक कर देने वाली थी। उन्होंने बताया कि मेरे पिता भी प्यून थे। मैं उन्हीं की मेहनत और आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में इनके साथ इतने समय तक काम किया। नंदलाल प्रसाद के व्यवहार को देखकर मुझे वैसा ही अपने पिता सा महसूस हुआ।
पहली बार प्यून को एक अधिकारी ने दिया ऐसा सम्मान
इस दौरान प्यून नंदलाल ने अफसर का ये व्यवहार, दिल देखकर भावुक हो गए। तो आईएएस अफसर ने भी उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि पहली बार इस जिले में आईएएस अधिकारी आया जिसने चपरासी के पैर छूकर उसे इतना बड़ा सम्मान दिया।
नए उपायुक्त को सौंपा पदभार
बता दें कि डिप्टी कमिश्नर का झारखंड के दुमका में ट्रांसफर हुआ है, जबकि पलामू में नए उपायुक्त के पद पर शशि रंजन आए हैं। पदभार ग्रहण के दौरान निवर्तमान उपायुक्त ए दौड्डे ने उन्हें पदभार सौंपा। वहीं तत्कालीन उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि इस जिले में काम करने का अच्छा अनुभव रहा। कई महत्वपूर्ण योजनाएं हम लोगों ने धरातल पर लायी है। उम्मीद है आगे भी जनता से जुड़े ऐसी योजनाएं लाई जाएगी।