Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार, 72 लीटर महुआ शराब जब्त

बताया गया कि, जिले में आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार,  72 लीटर महुआ शराब जब्त
72 लीटर महुआ शराब जब्त..

रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 72 लीटर महुआ शराब एवं 210 किलो ग्राम महुआ लाहन को जब्त किया है।  

जानकारी के अनुसार, यह घटना पूँजीपथरा थाना क्षेत्र का हैं। बता दें पुलिस को सूचना मिली अवैध शराब निर्माण किया जा रहा हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग टीम वृत्त-घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम-बिलासखार थाना पूँजीपथरा, जंगल में कुरकुट नदी किनारे पहुँचे आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी मोहित भारद्वाज पिता मंगल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से उक्त स्थल पर 4 प्लास्टिक डिब्बा में भरी प्रत्येक में 15-15 लीटर कुल 60 लीटर, एक प्लास्टिक बॉटल में 2 लीटर, एक प्लास्टिक पालीथिन में भारी 10 लीटर इस तरह कुल 72 लीटर महुआ शराब एवं 14 प्लास्टिक बोरियों में भरी कुल 210 किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी मोहित भारद्वाज पिता मंगल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग एवं जितेश नायक, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, राजेश्वर सिंह ठाकुर, भेखराम पटेल शामिल रहे। 

 

आरोपी का नाम-

  1. मोहित भारद्वाज पिता मंगल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष

janjaagrukta.com