भारतीय वायुसेना ने तेजस को घाटी पर भेजा, पाक और सीमा क्षेत्रों पर रखेगा नजर

स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ को जम्मू और कश्मीर में भेजा है। कश्मीर घाटी में तैनाती से पाकिस्तान के लिए यह विमान चुनौती बनेगा।

भारतीय वायुसेना ने तेजस को घाटी पर भेजा, पाक और सीमा क्षेत्रों पर रखेगा नजर

नई दिल्ली, जनजागरुकता। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थित केंद्र शासित प्रदेश की घाटियों में उड़ान का अनुभव प्राप्त करने के लिए एक कदम उठाया है। उसने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ को जम्मू और कश्मीर में भेजा है। कश्मीर घाटी में तेजस की तैनाती से पाकिस्तान चिंतित है।  

घाटियों में उड़ान और अन्य अभियानों में अनुभव प्राप्त करने के लिए वायुसेना ने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान को ले जाने का फैसला लिया है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि बेड़े के पायलट घाटी में उड़ान भरकर अनुभव इकट्ठा कर रहे हैं। बता दें, भारतीय वायु सेना के केंद्र शासित प्रदेश में कई अड्डे हैं, जो चीन और पाकिस्तान सहित दोनों मोर्चों पर संचालन के लिए महत्वपूर्ण है।

janjaagrukta.com