छुट्टी पर घर आया सैनिक कुलगाम से लापता, सेना का तलाशी अभियान

भारतीय सेना के जवान के बारे में अभी तक किसी ने भी अपहरण और लापता करने जिम्मेदारी नहीं ली है। माता-पिता ने बेटे को छोड़ने की अपील की है।

छुट्टी पर घर आया सैनिक कुलगाम से लापता, सेना का तलाशी अभियान

श्रीनगर, जनजागरुकता। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ईद की छुट्टी पर घर आया सेना का जवान संदिग्ध हालत में लापता हो गया है। वह घर से बाजार सामान लेने गया था। उसकी कार मिली है, इसमें खून के धब्बे मिले हैं। जवान की तलाश में सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैनिक के लापता होने पर एक दर्जन लोगों से पूछताछ की। सेना के जवान जावेद अहमद वानी की कॉल डिटेल की भी जांच की है।

सैनिक की तलाशी के लिए अभियान

जानकारी के मुताबिक जो जवान लापता है, उसकी पहचान जावेद अहमद वानी (25) पुत्र मोहम्मद अय्यूब वानी के रूप में हुई है। वह कुलगाम के अश्थल का निवासी है। जावेद की इस समय पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी। ईद-उल अजहा पर छुट्टी लेकर आया हुआ था। शनिवार की रात करीब आठ बजे से वह लापता है। तलाशी के दौरान जावेद की अवलॉक गाड़ी कुलगाम के पास ही प्रानहाल में मिली। गाड़ी में उसकी एक जोड़ी चप्पल और कुछ खून की बूंदें मिली हैं। सेना के जवान की तलाशी के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं।

किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि लापता सैनिक का आतंकवादियों ने अपहरण किया था या नहीं। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने उनके लापता होने की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पिता ने बेटे को जिंदा छोड़ने की अपील की है। 

मां और पिता ने बेटे को जिंदा छोड़ने अपील की

जावेद 2014 में भारतीय सेना में शामिल हुआ था। उनकी मां ने एक भावनात्मक वीडियो संदेश में अपील की कि उनके बेटे को घर लौटने की अनुमति दी जाए। उनके पिता मोहम्मद अय्यूब वानी ने उन लोगों से भी अपील की जो उन्हें ले गए थे कि अगर उन्होंने कोई गलती की हो तो उन्हें माफ कर दें। उन्होंने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि वह नौकरी छोड़ दे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह (सेना की) नौकरी छोड़ दे। कृपया उसे रिहा कर दें।''

janjaagrukta.com