सर्वे जारी, चर्चा के बाद जीतने योग्य युवा को देंगे टिकट- दीपक बैज
चुनावी तैयारियों के लिए बैठकों का दौर जारी है। 11 अगस्त से कांग्रेस के संकल्प शिविर की शुरूवात होगी।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस भवन में रायपुर शहर और ग्रामीण दोनों की बैठक है। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर हरेक कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी में युवाओं को मौका देंगे। इतना ही नहीं जीतने योग्य युवा को टिकट भी देंगे। 11 अगस्त से कांग्रेस संकल्प शिविर की शुरूवात हो रही है।
नई टीम में सक्रिय युवाओं को महत्व
चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि नई टीम की नियुक्ति में सक्रिय युवाओं को महत्व मिलेगा। सूची जल्द ही जारी करेंगे। यूथ कांग्रेस और NSUI में काम करने का मौका नहीं मिल पाया, फिर भी संगठन का काम कर रहे हैं।
टिकट मांगने का अधिकार सबका
पीसीसी चीफ श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। टिकट के दावेदारों को हम टिकट मांगने रोक नहीं रहे ।क्षेत्र में जाकर काम करें। मापदंड के अनुसार पार्टी इस पर निर्णय लेगी। फिलहाल इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है।
जीतने योग्य को देंगे टिकट
उन्होने कहा कि टिकट मांगने वालों की सूची काफी लंबी है।जीतने योग्य दावेदार पर विचार होगा। टिकट किसी एक को मिलेगी। बाकी सब मिलकर पार्टी प्रत्याशी को जीताने में मदद करेंगे। ताकि चुनाव जीतकर सरकार बना सके।