चुनावी हलचल- केंद्रीय मंत्री मंडाविया आ रहे हैं छत्तीसगढ़
ओबीसी मोर्चा की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे दो दिनों चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज होते जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना शुरू हो गया है। एक ओर भाजपा पार्टी मजबूती की तैयारी में लगी हुई है। दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है।
सूचना मिला है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चुनावी समिति पर बैठक लेंगे। दिल्ली में शाह के साथ हुई बैठक को लेकर भी चर्चा होगी। वे 13 अगस्त को दुर्ग में आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 13 अगस्त को दुर्ग में ओबीसी मोर्चा के बैठक होने वाली है।