कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, ‘भरोसे के सम्मेलन’ में करेंगे चुनावी शंखनाद

जांजगीर-चांपा जिले में ‘भरोसे का सम्मेलन’, सीएम करोड़ों की सौगात देंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, ‘भरोसे के सम्मेलन’ में करेंगे चुनावी शंखनाद

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दिल्ली से विमान से रायपुर आएंगे। एरोड्रम से सीधे हेलीकाप्टर से जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे। उनके साथ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1:30 बजे भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम शामिल होंगे।

50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा। आज जन सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे संबोधित करेंगे।सम्मेलन से वापस लौटकर शाम 4:20 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम, डिप्टीसीएम, विस अध्यक्ष, व कांग्रेस प्रभारी रहेंगे मौजूद

इस भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ बॉडी के नेता और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी इस सम्मेलन में शामिल होंगी। जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जांजगीर के लिए रवाना होंगे।

करोड़ों के 1043 विकास कार्याे की देंगे सौगात

भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले को 467.33 करोड़ रुपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87.24 करोड़ रुपए के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379.78 करोड़ रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन शामिल है। 

कांग्रेस की व्यापक तैयारी

इसको लेकर बड़े स्तर में तैयारी की गई है। बड़े-बड़े वॉटरप्रूफ डोम लगाया गया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक के बाद भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है।

janjaagrukta.com