मरवाही जिले में सुबह भूकंप के झटके, घर से बाहर भागे लोग

झटके महसूस किए जाने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। पूरे क्षेत्र में डर का माहौल रहा।

मरवाही जिले में सुबह भूकंप के झटके, घर से बाहर भागे लोग

रायपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में आज सुबह प्राकृति आपदा से लोग हिल गए। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कई जगहों पर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस किए जाने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। पूरे क्षेत्र में डर का माहौल रहा। 

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसके कारण क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मौसम विभाग व भू-वैज्ञानिक इस पर नजर रखे हुए हैं।

janjaagrukta.com