4 दशक में पहली बात भारत के पीएम जाएंगे ग्रीस, 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा
पीएम नरेद्र मोदी अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका में वे 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। चार दशक बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री ग्रीस यात्रा पर जाएंगे। पीएम नरेद्र मोदी अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका में वे 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे।
उसके बाद ग्रीस की यात्रा पर जाएंगे। बता दें कि पिछले 40 साल में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
25 अगस्त को ग्रीस में रहेंगे
मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया गया कि पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। मंत्रालय के अनुसार 25 अगस्त को वे ग्रीस की यात्रा करेंगे।
ग्रीस के पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बातचीत
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले 40 साल में किसी भारतीय पीएम की यह पहली ग्रीस यात्रा होगी। मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ग्रीस के पीएम के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे वहां भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।