भाजपा नेता रविशंकर राहुल पर बरसे, कहा देश को बदनाम करना उनकी आदत
रविशंकर ने कहा राहुल गांधी फाउंडेशन में कहां से पैसे आए थे, मैं बताना शुरू करूं क्या? चीन आप गए थे माता जी के साथ मैं बताना शुरू करूं क्या?”
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लद्दाख दौरे के दौरान चीन पर जमीन कब्जे को लेकर दिए उनके बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है। रविशंकर ने कहा देश को बदनाम करना उनकी आदत में शुमार है।
उन्होंने राहुल से कहा ना आप होम वर्क करते हैं, आपकी विदेश नीति पर भी बहुत चर्चा हो चुकी है। राहुल गांधी फाउंडेशन में कहां से पैसे आए थे, मैं बताना शुरू करूं क्या? चीन आप गए थे माता जी के साथ मैं बताना शुरू करूं क्या?” लद्दाख से अरुणाचल तक पीएम मोदी ने आज बड़े-बड़े हाईवे उस रास्ते पर बना दिए हैं।
लेकिन देश को बदनाम करे यह ठीक नहीं
उन्होंने कहा कि आप मोटरबाइक पर घूमे, लद्दाख गए, यह अच्छी बात है। लेकिन यह क्या तरीका है कि जहां जाते हैं देश को बदनाम करते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लद्दाख के इंफ्रा, बिजली के लिए सरकार रोज काम कर रही है और आज देखिए 38 लाख लोगों ने कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराया।
आपके नाना ने दलाई लामा को क्यों भगाया
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि आज लद्दाख की बात कर रहे हैं, याद है कैसे तिब्बत से आने पर इनके नाना ने दलाई लामा को भगाया था। उन्होंने कहा, “यह राहुल गांधी के परिवार का अतीत है। उनकी सरकार की ऑफिशियल लाइन रही लद्दाख से अरुणाचल तक सड़क नहीं बनानी है, क्योंकि चीन इरिटेट होगा। आज पीएम मोदी ने बड़े-बड़े हाईवे उस रास्ते बना दिए हैं।”