कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर्मभूमि पर मेयर, उप-मेयर बीजेपी से, पीएम मोदी ने कहा संकल्प रैली का शुभ संकेत
कर्नाटक के देवागेरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान येदियुरप्पा भी उनके साथ रहे। इस वर्ष चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री का यह सातवां दौरा है।
बेंगलुरु, जनजागरुकता डेस्क। आज विजय संकल्प रैली हो रही है, उसी समय हमारे कर्नाटक में कलबुर्गी में, जो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर्मभूमि है, आज वहां मेयर, उप-मेयर का चुनाव था और वहां भाजपा के मेयर, उप-मेयर जीत गए। उक्त बातें कर्नाटक में बेंगलुरु के देवागेरे में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही।
पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए आगे कहा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया है। ये एक तरह से विजय संकल्प रैली का शुभ संकेत है कि विजय यात्रा आरंभ हो चुकी है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में जनसभा में आगे कहा कि
यह नतीजा साफ दिख रहा है कि डबल इंजन सरकार की धमाकेदार वापसी का निर्णय कर्नाटक ने कर लिया है।
जो कार्यकर्ता का सम्मान नहीं कर सकता वो..
मोदी ने आगे कहा कि कल मैंने सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक वीडियो देखा। एक पार्टी के बड़े नेता, कर्नाटक के पूर्व सीएम अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने का आनंद ले रहे थे। पीएम ने सवाल किया कि जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर सकते वो जनता जनार्दन का सम्मान क्या करेंगे? कर्नाटक भाजपा का हर कार्यकर्ता, मेरे लिए मेरा एक मजबूत साथी है। यहां का हर कार्यकर्ता मेरा परम मित्र है, मेरा सहोदर है।
मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी
इससे पहले पीएम मोदी ने चिकबल्लापुर में सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पीएम ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है।
कर्नाटक में 70 मेडिकल कॉलेज
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 70 हो गई है। देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 650 हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत ने खुद को विकसित बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि देश सबकी भागीदारी से बढ़ रहा है। इस वर्ष चुनावी राज्य कर्नाटक में यह प्रधानमंत्री का सातवां दौरा है।
दावणगेरे जनसभा में 10 लोगों की होगी भागीदारी
पीएम मोदी दावणगेरे के जिला मुख्यालय में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दावणगेरे के भाजपा सांसद जीएम सिद्धेश्वर के अनुसार, रैली में कुल 10 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसको लेकर जीएमआईटी कॉलेज के बगल में 400 एकड़ भूमि में पंडाल लगाया गया है।