खुलने लगी भ्रष्टाचार की परतें- अवैध कारोबार में डेढ़ करोड़ नगदी, 11 करोड़ की संपत्ति के पेपर

बालू के अवैध कारोबार में पूछताछ के लिए बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के एमएलसी को ईडी का नोटिस जारी किया गया है।

खुलने लगी भ्रष्टाचार की परतें- अवैध कारोबार में डेढ़ करोड़ नगदी, 11 करोड़ की संपत्ति के पेपर

पटना, जनजागरुकता डेस्क। बिहार में मनी लॉड्रिंग के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी की छापे के बाद भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। डेढ़ करोड़ नगदी और 11 करोड़ की संपत्ति के पेपर के बाद से केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय सख्ती से काम ले रहा है। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के विधान पार्षद (एमएलसी) राधा चरण सेठ और उनके बेटे को 15 दिनों के अंदर उपस्थित होने नोटिस भेजा गया है। 

भ्रष्टाचार के खेल में लगाम लगाने ईडी की तेजी से कार्रवाई जारी है। इसी के तहत बालू के अवैध कारोबार में पिछली छापेमारी में नगदी और करोड़ों की संपत्ति के पेपर मिलने पर पार्षद राधा चरण सेठ के 60 बैंक खातों में जमा 6 करोड़ फ्रीज किया गया है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉड्रिंग की जांच आगे बढ़ा दी है। 

15 दिनों के अंदर दें उपस्थिति

अवैध रेत खनन को लेकर पुलिस में दर्ज मामले के बाद मनी लॉड्रिंग की जांच शुरू की गई थी। इसी के तहत ईडी की पटना इकाई ने जदयू के एमएलसी राधा चरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें 15 दिनों के अंदर कार्यालय में अपना पक्ष लेकर हाजिर होने के लिए कहा गया है। 

बिहार की राजनिति में आया भूचाल

फरवरी में कर वंचना के मामले में इनकम टैक्स ने कार्रवाई की थी। उस बड़ी कार्रवाई पर बिहार की राजनिति में भूचाल आ गया।। जदयू नेताओं ने इसे केंद्र सरकार के निर्देश पर सरकारी एजेंसियों का दुर्भावभापूर्ण दुरुपयोग कहा था। जून में जब आरा में जांच हो रही थी, तब जेडीयू एमलसी राधाचरण वहां मौजूद नहीं थे। सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने राधाचरण साह उर्फ राधा चरण सेठ के नए और पुराने आवास के मुख्य गेट को बंद कर दिया था।

अवैध रेत कारोबार पर 22 ठिकानों पर दबिश

जून में हुई जांच में पटना, धनबाद, हजारीबाग और कोलकाता समेत कुल 27 ठिकानों पर जांच हुई थी। उससे पहले फरवरी में जदयू एमलसी के 22 ठिकानों पर एक साथ जांच हुई थी। जदयू एमएलसी पर आरोप है कि वह बालू माफियाओं के साथ मिलकर अपना अवैध कारोबार बढ़ा रहे हैं। पटना के बिहटा थाने में बालू के काले कारोबार को लेकर केस दर्ज है। बिहटा से आरा के बीच बालू घाटों पर अवैध खनन का बड़ा खेल होता है। janjaagrukta.com