हमारी एजेंसी ने पाक का डाटा ही गायब कर दिया, जी-20 के दौरान पाकिस्तान की साजिश नाकाम

खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की साजिश की भनक लगते ही चंद सेकेंड के भीतर उसकी 50 से ज्यादा प्रमुख वेबसाइट को हैक कर उनका पूरा का पूरा डाटा गायब कर दिया गया। दुनिया की भलाई के लिए योजनाएं बनाई जाने वाले कार्यक्रमों में पाकिस्तान हमेंशा अड़ंगा लगाता आया है।

हमारी एजेंसी ने पाक का डाटा ही गायब कर दिया, जी-20 के दौरान पाकिस्तान की साजिश नाकाम

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारत पहले जैसे नहीं रहा। भारत की ओर नजर उठाकर देखने वाले भी अब चार बार सोचते हैं। भारत के खिलाफ हरकत करने वालों को लगातार जवाब जो मिलता जा रहा है। उसके बावजूद पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल में एक बात सामने आई है, पर उसे फिर मुंह की खानी पड़ी है। दुनिया की भलाई के लिए योजनाएं बनाई जाने वाले कार्यक्रमों में पाकिस्तान हमेंशा अड़ंगा लगाता आया है।

हाल ही में भारत में 9 और 10 सितंबर को हुए जी-20 समिट को विफल करने की पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने कोशिश की थी। पर भारत के खुफिया एजेंसियों को इसका पता चल गया था। समय रहते पाकिस्तान की इस हरकत को रोकने में हम सफल हो गए। और पाक के कई सरकारी संस्थाओं के वेबसाइटों को हैक कर दिया गया। 

भारत के खुफिया तंत्र के अनुसार जब दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के नेता जी20 की सफलता के लिए भारत की सराहना कर रहे थे तभी पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की तैयारी में लगा था। जी20 के दौरान भारत के सहयोग करने वाली सरकारी वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पाकिस्तान की शह पर हैकर्स ने कुछ वेबसाइट को हैक भी कर लिया था।

कट्टरपंथी हैकिंग ग्रुप का काम

पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी हैकिंग ग्रुप ने अलग-अलग जगह से भारत के ऊपर साइबर अटैक की कोशिश की। इस साजिश की भनक भारत के खुफिया एजेंसियों को लगते ही कुछ सेकंड में ही पाक की 50 से ज्यादा प्रमुख वेबसाइट को न सिर्फ हैक कर लिया गया बल्कि इन वेबसाइट का पूरा का पूरा डाटा भी गायब कर दिया गया। 

पाक को मुंह की खानी पड़ी, मुसीबत भी मोल ली

भारत की कार्रवाई से कई घंटे तक पाकिस्तान के महत्वपूर्ण विभागों की हैक हुई साइट से पूरे देश का काम कुछ देर के लिए ठप हो गया। पाकिस्तान के महत्वपूर्ण विभागों में पाकिस्तान के न्यूक्लियर रेगुलेटरी अथॉरिटी बलूचिस्तान पुलिस के महत्वपूर्ण विभाग की वेबसाइट भी शामिल है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की इस हरकत से हमारी वेबसाइट को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन उन्होंने अपने लिए बड़ी मुसीबत मोल ले ली।

पाक की हरकत के पहले से मिल रहे थे इनपुट

खुफिया एजेंसी से जुड़े अधिकारियों का कहना है वैसे तो उनके पास पहले से इस तरीके के इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण समिट के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर सकता है। यही वजह रही कि उनकी पूरी टीम इस पूरे मामले में न सिर्फ मुस्तैद थी बल्कि हैकर्स के इस हमले को न्यूट्रलाइज करने के लिए अपने प्लान ए और प्लान बी के साथ मिशन में भी डटी हुई थी। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब मिल गया।

पाक के इन 50 से ज्यादा शासकीय एजेंसियों का डाटा गायब

भारत की कार्रवाई से खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी अनुसार पाकिस्तान की हरकत का तुरंत ही जवाब दिया गया। भारत के कुछ वेबसाइट पर हमला करने के बदले में पाकिस्तान की 50 से ज्यादा सरकारी और महत्वपूर्ण वेबसाइट न सिर्फ हैक हुईं बल्कि उनका समूचे डाटा को एक्सप्लोर भी किया गया। बाद में उड़ा दिया गया। इस घटना के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के फैसलाबाद की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान की पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट समेत वहां की सेना भर्ती के दौरान तैयार एंट्री टेस्ट की वेबसाइट भी हैक कर लिया गया। 

हैक में भारत ने किया इमोजी का भी इस्तेमाल

पाकिस्तान की जिन वेबसाइट को हैक किया गया उसमें ‘हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा’ के मैसेज के एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया है। खुफिया मामलों से जुड़े रहे वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पाकिस्तान हमेशा से किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर खासतौर से उन कार्यक्रमों में जिसमें समूची दुनिया की भलाई के लिए योजनाएं बनाई जाती है उसमें हमेशा से अड़ंगा लगाता आया है।

बैठक में अड़ंगा लगाने की कोशिश किया

विदेशी और रक्षा मामलों से जुड़े विशेषज्ञ कर्नल विजय पुंडीर कहते हैं जिस जी20 के महत्वपूर्ण एजेंडे को पूरा करने के लिए समूची दुनिया के प्रभावशाली देश नई दिल्ली के भारत मंडपम में बैठकर योजनाएं बना रहे थे, उसी दौरान चीन की शह पर आतंकवाद को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान इस बैठक में अडंगा लगाने की तैयारी कर रहा था।

पाकिस्तान के साथ चीन की किरकिरी

कर्नल पुंडीर कहते हैं कि खास बात तो यह है कि जिस जी20 का चीन सदस्य है और वह पाकिस्तान को लगातार सपोर्ट करता है आया है, उस पाकिस्तान की नापाक हरकत इतने बड़े कार्यक्रम को बाधित करने की बनती है तो इसमें चीन की भी उतनी ही किरकिरी होती है जितनी कि पाकिस्तान की।

janjaagrukta.com