Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, 52 पेटी शराब जब्त
बताया गया कि, पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोंडागांव, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जिसकी कीमत लाखो की बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोंडागांव (Kondagaon) थाना क्षेत्र का हैं। बता दें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति दो काले रंग की कारों के साथ रायपुर से जगदलपुर की ओर अवैध शराब ले जा रहा है। पुलिस ने नारायणपुर तिराहा मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर संदेहास्पद वाहनों को रोका। जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेनो कार से 26 पेटी शराब और दूसरी कार से 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जबकि स्कूटी की डिक्की से 1 लाख रुपये नकद मिला। इस प्रकार अवैध अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त वाहनों सहित 15 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।
आरोपियों के नाम
1. संजय सिंह (37), कोण्डागांव
2. दिनेश लहरे (37), जगदलपुर, बस्तर
3. राजु कुमार रोटे (43), छोटे तोकापाल, बस्तर
4. वेदांत चौरसिया (23), भिलाई
5. बलजीत सिंह (48), भिलाई
6. विष्णु दास (40), बगदही, धमतरी