परेशानियों को लेकर परिवहन संघ ने कांकेर अपर कलेक्टर के पास रखी बात
ज्ञापन सौंपकर मामले पर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं अंतागढ़ विधायक ने भी अपर कलेक्टर ने मिलकर परिवहन संघ की को तत्काल गंभीरता के साथ विचार कर हल करने की बात कही।
कांकेर, जनजागरुकता। (kanker News) जिले के अंतागढ़ और नारायणपुर लौह अयस्क खदान में लौह ट्रांसपोर्टर के रूप में अपनी ट्रकों को लगाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले ट्रक एसोसिएशन ने अपर कलेक्टर से मिलकर अपनी परेशानियां बताई। ज्ञापन सौंपकर इस पर पहल करने की अपील की गई।
बुढ़ा देव अंजरेल माईंस विकास समिति नारायणपुर, नारायणपुर मालक परिवहन संघ और अंतागढ़ परिवहन संघ ने जिले के अपर कलेक्टर से मिलकर जहां अपनी बात रखी। वहीं ज्ञापन सौंपकर मामले पर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं अंतागढ़ विधायक ने भी अपर कलेक्टर ने मिलकर परिवहन संघ नारायणपुर और अंतागढ़ की बातों को तत्काल गंभीरता के साथ विचार कर हल करने की बात कही।
बुढ़ादेव अंजरेल माईंस विकास समिति नारायणपुर ने बताया कि प्रदेश के आबकारी मंत्री लखमा दादी को 4 अगस्त को आवेदन देकर अंतागढ़ मार्ग से लौह अयस्क परिवहन की अनुमति मांगी थी, लेकिन लखमा दादी ने कलेक्टर नारायणपुर को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समस्या को हल करने की बात कही थी। फिलहाल अंतागढ़ और नारायणपुर परिवहन संघ ज्यादा फेर के कारण और परेशानी को लेकर मुखर होकर खड़े हैं।