Breaking : 1.52 करोड़ के एरियस भुगतान में लापरवाही, प्रभारी डीईओ निलंबित
शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने ये बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी डीईओ रिटायमेंट होने वाले हैं, इससे पहले ही उन पर कार्रवाई हो गई।
मुंगेली, जनजागरुकता। गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पर एक्शन लिया है। शिक्षकों के एरियर्स भुगतान को समय पर नहीं करने पर सविता राजपूत को निलंबित कर दिया गया है।
जिला की प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी पर निलंबन की गाज मिली है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने ये बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत से डीईओ द्वारा जनवरी में 1 करोड़ 52 लाख 98 हजार रुपए जारी किया गया था। लेकिन डीईओ ने लापरवाही बरतते हुए लगभग ढाई महीने तक शिक्षकों के खाते में एरियर्स भुगतान ही नहीं किया गया।
इसी महीने रिटायरमेंट होने वाली हैं
भुगतान को ढाई माह तक लटकाए रखने के लिए, गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने एक्शन लिया है। प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत को निलंबित कर दिया गया। जानकारी अनुसार सविता राजपूत इसी माह रिटायर होने वाली थीं, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही उन पर निलंबन की गाज गिरी है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
ढाई माह बाद भुगतान
आदेश के मुताबिक, शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत, मुंगेली ने 13 जनवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी, मुंगेली को राशि 15298274.00 (एक करोड़, बावन लाख अन्ठान्बे हजार 2 सौ 14 रुपए) पुनर्बंटन किया गया था। परंतु डीईओ मुंगेली ने राशि काफी विलंब से 17 मार्च 2023 को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पुनर्वंटित किया गया।
समय पर नहीं की जा सकी कार्रवाई
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को विलंब से राशि आवंटन करने के कारण विखंशिअ के द्वारा समयावधि में समुचित कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिला शिक्षा अधिकारी ने 29 मार्च 2023 को राशि 14229152.00 (एक करोड़ बियालीस लाख, उनतीस हजार एक सौ बावन रुपए) जिला पंचायत, मुंगेली को समर्पण किया गया।