भारत में कैंसर की 90 में से 42 दवाएं सबसे सस्ती- मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कैंसर अस्पतालों की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं। फार्मा नीति लांच एक बड़ कदम था। हम अब जेनरिक दवाओं में दुनिया की फार्मेसी बन गए हैं।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत कैंसर की 90 दवाओं में से 42 सबसे सस्ती दरों पर देता है। उन्होंने कहा कि हम कैंसर अस्पतालों की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं। फार्मा नीति लांच एक बड़ कदम था। हम अब जेनरिक दवाओं में दुनिया की फार्मेसी बन गए हैं।
भारत में दुनिया के मुकाबले कई दवाओं के दाम सबसे कम हैं, जिसमें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी की दवा भी शामिल है। इसी के साथ मांडविया ने घोषणा करते हुए कहा कि हम अब कैंसर अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाने जा रहे हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सेवा का विषय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी भी राजनीतिक विषय नहीं हो सकता और न ही व्यावसायिक।