विस चुनाव 2023 : रणनीति- दिल्ली में शाह के साथ बैठक, रायपुर लौटे प्रभारी माथुर व केंद्रीय मंत्री मंडाविया

आज अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

विस चुनाव 2023 : रणनीति- दिल्ली में शाह के साथ बैठक, रायपुर लौटे प्रभारी माथुर व केंद्रीय मंत्री मंडाविया

रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी ऊर्जा के साथ लगी हुई है। लगातार देश की राजधानी में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है। इसी संदर्भ में कल बुधवार को भी दिल्ली में प्रत्याशियों को लेकर गृह मंत्री के साथ मंत्रणा की गई।

मंत्रणा के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की छत्तीसगढ़ में आज होने वाली बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया गुरुवार को रायपुर पहुंचे। दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि आज अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे।

चुनावी रणनीति पर होगी अहम बैठक

रायपुर ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह  लगातार 5 घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। जिसमें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में मिले फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होने वाली आमसभा पर चर्चा होगी। इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

janjaagrukta.com