झांकी से नई पीढ़ी को भी मिलेगी अपनी संस्कृति और परंपरा की जानकारी- सीएम

जयस्तंभ चौक में गणेश उत्सव की झांकी समारोह में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। भगवान विष्णु के स्वरूप की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा।

झांकी से नई पीढ़ी को भी मिलेगी अपनी संस्कृति और परंपरा की जानकारी- सीएम

रायपुर, जनजागरुकता। जयस्तंभ चौक में गणेश झांकी समारोह में सीएम भूपेश बघेल  शामिल हुए। राजधानी रायपुर के नागरिकों के साथ सुंदर झांकियों से भक्ति रस का सीएम बघेल ने भी आनंद लिया, वहीं गणेश जी की पूजा की। उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है। इससे नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक, परंपरा की जानकारी मिलेगी।

गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतज़ार करता है।झांकी देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ा। 

सीएम ने किया झांकियों का अवलोकन

बघेल ने कहा कि आप सभी समितियां बरसों से उस परंपरा को चला रही हैं जिसे आपके मोहल्ले की पुरानी पीढ़ियों ने शुरू किया होगा। ये बहुत स्वागत योग्य बात है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर भगवान गणेश की विविध स्वरूपों में निकली झांकी का अवलोकन किया।

कृष्ण भगवान के दही लूटने की झांकी निकली 

झांकी में प्रमुख रूप से भगवान विष्णु के स्वरूप, कृष्ण भगवान के दही लूटने के लिए मटका फोड़ आदि की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

janjaagrukta.com