सीजी विस चुनाव : बीजेपी की दूसरी सूची.. रायपुर उत्तर से पुरंदर, ग्रामीण से मोतीलाल, पश्चिम से मूणत और धरसीवां से अनुज..
CG Politics- केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में गहन मंथन किया जा रहा है। इसी बीच जानकारी मिली है कि भाजपा ने 67 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज होती जा रही है। कांग्रेस आचार संहिता से पहले अपनी सरकार के कामों को, उपलब्धियों को भुनाने में लगातार जुटी हुई है। लगातार सम्मेलन, आयोजन, बैठकों पर ध्यान केंद्रित किया है। तो दो दूसरी ओर बीजेपी भी विपक्ष की पोलखोल अभियान में लगी हुई है। वहीं प्रत्याशियों के नामों पर फूंक-फूंक कर विचार कर फाइनल की तैयारी में है।
इसके लिए केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में गहन मंथन किया जा रहा है। इसी बीच जानकारी मिली है कि भाजपा ने 67 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। चर्चा है कि सूची मंगलवार को जारी की जा सकती है। सूचना यह भी मिल रही है कि वर्तमान सभी विधायकों को टिकट दी जाएगी।
पराजित नेताओं को फिर अवसर
सूचना यह भी मिल रही है कि राजधानी से लगी सीटों पर रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण से मोतीलाल साहू के नाम तय किए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि पिछले चुनाव में पराजित कई नेताओं को फिर टिकट दी जा रही है। इसमें से पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई, अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम रायपुर पश्चिम सीट से शामिल माना जा रहा है।
सांसद, अध्यक्ष अरूण को लोरमी से
यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि जनता कांग्रेस से आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दी जा रही है। वैशाली नगर सीट से पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। बताया गया कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से, श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़, और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत से टिकट दी जा सकती है।
ओपी चौधरी को रायगढ़ से
कोटा सीट से दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह, और रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम पत्थलगांव सीट से तय होने की खबर है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, विजय शर्मा को कवर्धा से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है। डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है।
कसडोल की टिकट रोकी गई
पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, किरण देव जगदलपुर, महेश गागड़ा बीजापुर, लता उसेंडी कोंडागांव सीट से टिकट दी जा रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। कसडोल की टिकट फिलहाल रोकी गई है। धरसीवां से अनुज शर्मा, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर है।