बस्तर बंद के बीच जगदलपुर में पीएम मोदी की सभा कल, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

कैमरे की नजर से निगरानी की जा रही है। पीएम रूट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बड़ी बिल्डिंगों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं।

बस्तर बंद के बीच जगदलपुर में पीएम मोदी की सभा कल, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

जगदलपुर, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगरनार प्लांट का उद्घाटन करने मंगलवार 3 अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने बस्तर बंद का आव्हान किया है। इन दोनों स्थितियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान की तैनाती की गई है। वहीं पीएम के रूट को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक सामने न आए।

लालबाग परेड मैदान जहां पीएम मोदी की सभा होनी है उस पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है। एसपीजी के अफसरों ने पीएम की सुरक्षा को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग अफसरों को हर पल की रिपोर्ट ऊपर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।       

बस्तर बंद को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर आ रहे हैं। इधर कांग्रेस ने नगरनागर प्लांट के निजीकरण करने के विरोध को लेकर बस्तर बंद का आव्हान किया है। इससे पुलिस और खुफिया तंत्र और अधिक सक्रिय हो गई। दौर को देखते हुए शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है। सभा स्थल के आसपास की सभी बड़ी बिल्डिंगों पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी जिस भी रूट से सभा स्थल तक जायेंगे उस रूट की सभी सड़कों पर दोनों ओर से आवाजाही रोक दी जाएगी और पीएम के काफिले के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया जाएगा।

पीएम के काफिले के लिए अलग से रूट बनेगा

इधर एसपीजी के अफसरों और स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं। इस बैठक में एसपीजी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से लेकर उनकी सुरक्षा और पीएम मोदी किस-किस रूट से गुजरेंगे इस पर चर्चा की है। अभी जो प्लानिंग की गई है उसके अनुसार पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से शहीद पार्क होते हुए पुराना बस स्टैंड वाले चौक पहुंचेंगे। यहां से सीधे पीएम का काफिला लालबाग पहुंचेगा। 

वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग रूट

सभा वाले दिन पीएम के काफिले के लिए अलग से रूट बनेगा इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग रूट बनेगा। ऐसे में अभी यह पूरी तरह से तय नहीं है कि पीएम किस रूट से सभा स्थल जाएंगे लेकिन स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर पीएम मोदी के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगा हुआ है

पीएम के लिए दो रूट तय

पुलिस के वरिष्ठ अफसरो का कहना है कि पीएम की सभा जहां भी होती है वहां रूट मैप एसपीजी तय करती है और एसपीजी हमेशा दो रूट तय करती है और ऐन वक्त पर किसी एक रूट से पीएम का काफिला गुजरता है।

janjaagrukta.com