राजधानी में नशे के कारोबार का जाल, फिर पकड़ाया 6.30 लाख की हीरोइन

आमानाका थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

राजधानी में नशे के कारोबार का जाल, फिर पकड़ाया 6.30 लाख की हीरोइन

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। आएदिन नशे के कारोबारी पकड़ा रहे हैं। उनके पास से मादक चीजें जप्त की जा रही हैं। एक और मामला सामने आया है। आमानाका थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हीरोइन के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकरी के अनुसार पुलिस ने 60 ग्राम हीरोइन (चिट्टा), कीमत करीबन 6 लाख 30 हज़ार के साथ दो आरोपी कुलविन्दर सिंह, निशानजी सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हीरोइन के साथ मोबाईल, नशीली दवाईयां भी जप्त की गई है।

जानकरी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि छठ तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध में दो व्यक्ति मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री की नियत से ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकड़ा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) एवं नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर विवेचना में लिया गया।

ये है गिरफ्तार आरोपी

कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग (39), निवासी ग्राम जलालाबाद, थाना वैरोवाल, जिला तरनतारन, पंजाब। निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह (35), निवासी बंगाली होटल के पीछे, हीरापुर, थाना कबीर नगर रायपुर।

पुलिस के हाथ जप्ती चीजें

मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम। 3 मोबाईल, प्रभावी नशीली दवाईयां, टेबलेट अल्‍फाजोरम 15 पत्ते, लोमोटिल 7 पत्ते। कुल किमती करीबन 6,30,900 रुपए आंकी गई है।

janjaagrukta.com