महादेव ऑनलाइन सट्टा- बयान देने रणबीर कपूर आएंगे रायपुर ईडी दफ्तर
वकील के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रणवीर को पुजारी कांप्लेक्स, रायपुर स्थित दफ्तर आकर बयान देने कहा है।
रायपुर, जनजागरुकता। आनलाइन सट्टा का मामला फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गया है। इससे साफ जाहिर है कि महादेव आनलाइन सट्टा का कारोबार कितना फैला हुआ है। इसमें लोग करोड़ों के दांव लगाए और बड़ी रकम कमाए। यहां तक इस ऐप के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन भी कराया गया। इसके घेरे में सिने स्टार रणवीर कपूर भी आ गया है। ईडी ने उसे समन जारी किया है।
छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रणवीर को पुजारी कांप्लेक्स, रायपुर स्थित दफ्तर आकर बयान देने कहा है। ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे ने बताया कि समन किया है। नहीं आने की स्थिति में दोबारा समन और भेजा जाएगा।
ऐसे होगी रणबीर से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक एजेंसी, रणबीर से यह जानना चाहती है कि वह कब से इस बैटिंग एप के लिए प्रचार कर रहे हैं और इसके एवज में उन्हें कितने रुपए मिले हैं। वह किस तरीके (मोड आफ पेमेंट) से पैसे लिए। जांच कर रहे सूत्रों के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रणवीर आएंगे या नहीं। रणवीर की ओर से कोई कम्युनिकेशन नहीं है।
ईडी को महादेव ऐप में लगातार मिल रहे सबूत
देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे ईडी मामले की जांच कर रही है, उनके हाथ सबूत लग रहे हैं। हाल ही में ईडी को पता चला कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं। दोनों ही दुबई में रहते हैं और वहीं से इसे ऑपरेट करते हैं। सट्टेबाजी से होने वाली आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं।
अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
इंडिया में जब सट्टेबाजी वेबसाइटों का ऐड किया जाता है तो उस पर बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया जाता है। ऐसे में महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप ने सेलेब्स को अप्रोच किया और उनसे इस ऐप का ऐड कराया। ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ राज्य में तलाशी ली थी और इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में रिश्वत दिया करते थे।