ऐतिहासिक निर्णय- प्रीमियम ट्रेनों में बड़े बदलाव की तैयारी

रेलवे ने इस ऐतिहासिक बदलाव के तहत अब ट्रेन का चालक अंत तक नहीं बदला जाएगा। ट्रेन को शुरू से अंत तक लेकर जाएगा।

ऐतिहासिक निर्णय- प्रीमियम ट्रेनों में बड़े बदलाव की तैयारी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दक्षिण रेलवे कुछ प्रीमियम ट्रेनों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह सिस्टम कुछ ट्रेनों में सबसे पहले लागू की जाएगी। यह उन्हीं ट्रेनों में इस सिस्टम को लागू करने की तैयारी चल रही है जिनका सफर 8-10 घंटे के अंदर का है। इस व्यवस्था के तहत अब ट्रेन का चालक या सह-चालक ट्रेन को शुरू से अंत तक लेकर जाएगा। इन्हें बीच में नहीं बदला जाएगा। 

क्रू को लेकर ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी कर ली गई है। अब ट्रेन का चालक या सह-चालक ट्रेन को शुरू से अंत तक लेकर जाएगा.।इन्हें बीच में नहीं बदला जाएगा।

इससे एक डर यह पैदा हो गया कि थके-हारे चालक ट्रेनों को ठीक से नहीं चला पाएंगे। उन्हें बीच में कुछ खाने-पीने या टॉयलेट वगैरह जाने का भी समय नहीं मिलेगा। अभी तक का सिस्टम यह है कि एक तय समय के बाद लोको पायलट को बदल दिया जाता था।

इन ट्रेनों में नियम लागू

यह प्रणाली वंदे भारत, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में लागू की जा रही है। खबरों के अनुसार, संबंधित जोन के जनरल मैनेजर की ओर से जारी निर्देश में ट्रेन संख्या 20665/20666, 20643/20644, 22671/22672, 12243/12244 में इसे लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है।