आयरन डोम को चकमा दे महज 20 मिनट में ताबड़तोड़ दागे 5000 रॉकेट
आतंकी संगठन हमास हमले में 300 लोग मारे गए हैं। इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए तो 250 की मौत हो गई। अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने आतंकी हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल को 8 अरब डॉलर की आपात मदद के निर्देश दिए हैं।
येरुशलम, जनजागरुकता डेस्क। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल की सीमा पर लगे सुरक्षा घेरा तोड़ कर कई आतंकी इस्राइल में घुसकर सैनिक कैम्प पर कब्जा कर आतंक मचाने की खबर है। वहीं 5000 राकेट दाग कर इस्राइल के इलाकों को तहत-नहस कर दिया है। इस हमले में लगभग 300 इस्राइल नागरिकों की मौत हो जाने की खबर है। वहीं इस्राइल ने जंग का एलान करते हुए बमास के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया।
गाजा पट्टी पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिसमें 250 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इधर अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल को आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
इस्राइल के आयरन डोम को चकमा देकर घुसे हमास
आतंकी संगठन हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक महज 20 मिनट में इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया। इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि हमास ने इस्राइल के आयरन डोम को कैसे चकमा दे दिया, जिसे दुनिया की सबसे अच्छी वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है।
हमास आतंकी हमले से इस्राइल में दहशत का माहौल
हमास आतंकी हमले के बाद इस्राइल के लोग काफी डरे हुए हैं। शनिवार को हमास आतंकी पैराग्लाइडर, नांव और मोटरसाइकिल से घुस गए और नागरिकों पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे। इस हमले में करीबन 300 इस्राइली मारे गए। हमास आतंकियों के लगातार हमले के कारण इस्राइल के लोग अपने घरों के भीतर ही रहने को मजबूर हो चुके हैं।
हमास के ठिकानों को तबाह करने नेतन्याहू का ऐलान
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान आतंकी संगठन हमास के हमलों से आगबबूला इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवादी संगठन के सभी ठिकानों को नष्ट करने का संकल्प लिया है। उन्होंने गाजा के सभी लोगों को तुरंत शहर छोड़ने की चेतावनी दी और कहा कि देश हमास को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा।
उत्तर लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट- इस्राइल
हमास के हमले के बीच लेबनान की तरफ से भी इस्राइल पर हमला किया गया है। बताया गया है कि रविवार को इस्राइल की तीन पोजिशन पर हिजबुल्ला आतंकी संगठन ने हमले किए। यह हमले सीरिया और इस्राइल सीमा के बीच गोलन हाइट्स के करीब किए गए। इस्राइल ने दावा किया है किउत्तर लेबनान की तरफ से भी राकेट दागे गए है।
अमेरिका इस्राइल के साथ- बाइडन
फलस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इस्राइल पर भीषण हमला को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को आपात बैठक बुलाई गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास के हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और हर मदद देने का भरोसा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।