छत्तीसगढ़ के 67 वर्षीय प्रवेश चड्ढा ने शूटिंग चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक..

बिलासपुर जिले के विख्यात 67 वर्षीय निशानेबाज प्रवेश चड्ढा ने नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित आल इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

छत्तीसगढ़ के 67 वर्षीय प्रवेश चड्ढा ने शूटिंग चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक..

बिलासपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विख्यात 67 वर्षीय  निशानेबाज प्रवेश चड्ढा ने नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित आल इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता गोवा में 18 से 28 अगस्त आयोजित की गई है. बता दे , प्रवेश ने 50 मीटर प्रान सीनियर मास्टर कैटेगरी में 600 में से 530 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ, उन्होंने न केवल अपना पुराना रिकार्ड तोड़ा बल्कि पुरे  छत्तीसगढ़ और बिलासपुर का नाम देशभर में गर्व से ऊंचा कर दिया है। इसी तरह 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विषय में चर्चा की गई. 

 

आपको बता दे ,प्रान इवेंट में प्रतियोगियों को झींगा (प्रान) जैसी मुद्रा में लेटकर 6 किलो वजनी रायफल के साथ 1 घंटे 15 मिनट में 60 गोलियां चलानी होती हैं। बावजूद इसके प्रवेश चड्ढा ने इस इवेंट में न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है।

janjaagrukta.com