विक्षिप्त नाबालिग से जन्मदिन पार्टी के बहाने कैफे में दरिंदगी, आरोपी फरार

आरोपी ने इस परिचित नाबालिग को जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर कैफे बुलाया और दुष्कर्म के बाद फरार हो गया।

विक्षिप्त नाबालिग से जन्मदिन पार्टी के बहाने कैफे में दरिंदगी, आरोपी फरार

समता कॉलोनी की घटना, पुलिस कहती है-दोनों परिचित हैं, पीड़िता के परिजन रिपोर्ट लिखाने थाने दर दर घूमते रहे 

 रायपुर, जनजागरुकता। आजाद चौक थाना क्षेत्र में समता कॉलोनी के एक कैफे में मंगलवार दोपहर को आंशिक विक्षिप्त नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इस परिचित नाबालिग को जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर कैफे बुलाया और दुष्कर्म के बाद फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता दोनों पूर्व से परिचित हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, आरोपी फरार है।

सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ठाकुर ने बताया कि नाबालिग डीडी नगर की रहने वाली है जिसे मंगलवार को पुराने परिचित विक्की सोनी (23) डब्ल्यूआरएस कॉलोनी ने जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर बुलाया और 14 साल की नाबालिग को समता कॉलोनी के वसाबी कैफे ले गया। वहां नाबालिग से दुष्कर्म किया और चुपचाप मौके से भाग निकला । 

मरीन ड्राइव में रात 8 बजे बदहवास मिली पीड़िता 

काफी देर तक नाबालिग आरोपी युवक को खोजती रही क्योंकि कैफे से निकलकर दोनों का फिल्म देखने जाने का प्लान था। जब युवक नहीं मिला तो झुंझलाहट में नाबालिग पीड़िता इधर उधर उसे खोजने लगी। इस बीच रात 8 बज गए तो परिजनों को चिंता हुई। वे नाबालिग की खोजते हुए मरीन ड्राइव तेलीबांधा पहुंच गए, यहां पर पीड़िता बदहवास हालत में मिली। 

पुलिस थाने दर थाने घुमाती रही

इसके बाद परिजन 14 सितंबर की सुबह 10 बजे नाबालिग को लेकर पहले डीडी नगर थाने पहुंचे जहां बताया गया कि वहां शिकायत दर्ज नहीं हो सकती। उसके बाद सरस्वती नगर थाना पहुंचे, चूंकि घटनास्थल आजाद चौक थाना क्षेत्र का आता है इसलिए सुबह 10.30 बजे शिकायत दर्ज कर छानबीन आरंभ की गई। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग और आरोपी विक्की सोनी आपस में पहले से परिचित हैं। इसी का फायदा उठाकर घटना को उसने अंजाम दिया है। आरोपी इवेंट कंपनी में गाने बजाने का काम करता है जबकि नाबालिग क्या करती है यह स्पष्ट नहीं है। 

समता कॉलोनी के कैफे संदिग्ध

बताना जरूरी है कि समता कॉलोनी में वसाबी की तरह जितने भी कैफे हैं, सभी संदिग्ध हैं। यहां पर इस तरह की कई गतिविधियां पहले भी संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की है परंतु सफलता नहीं मिल पाई। यहां के कैफे हमेशा से हमेशा पुलिस के निशाने पर रहे हैं।