जादू टोना का शक बना हत्या का कारण, भतीजे सहित छह लोगों ने दिया वारदात को अंजाम..
14 अक्टूबर को कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसकुंड में एक बुजुर्ग सुगनुराम का खून से लथपथ शव खेल मैदान से बरामद किया गया था। मामले की जांच के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुगनुराम बैगा का काम किया करता था। तीन आरोपियों के पिता की मौत हो गई थी।
कांकेर, जनजागरूकता। कांकेर (Kanker) जिले के बांसकुण्ड गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी.इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या की गई थी। आरोपियों ने हत्या के बाद बुजुर्ग के शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।
जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसकुंड में एक बुजुर्ग सुगनुराम का खून से लथपथ शव खेल मैदान से बरामद किया गया था। मामले की जांच के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुगनुराम बैगा का काम किया करता था। तीन आरोपियों के पिता की मौत हो गई थी।
बता दे, पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुनील, जगदीश और अमित (Sunil, Jagdish and Amit) के पिता की मौत पेड़ से गिरने से हुई थी। इसी तरह एक अन्य आरोपी के पिता की मौत भी कुछ समय पहले पेड़ से गिरने के कारण ही हुई थी। वहीं मृतक के भाई की मौत भी 3 साल पहले अचानक तबियत बिगड़ने के कारण हुई थी। जिसके बाद सभी आरोपियों ने बैगा पर जादू टोना करने का शक जताते हुए हत्या की प्लानिंग बनाई।
वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी सगे भाई हैं। वहीं अन्य तीन आरोपी रंजीत उसेंडी, प्रकाश और कौशल कुमार (Ranjit Usendi, Prakash and Kaushal Kumar) है। सभी 6 आरोपियों की उम्र 23 साल से भी कम है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी मनीषा रावते (ASP Manisha Raote) ने बताया कि आरोपियों को अपने- अपने पिता की मौत पर बुजुर्ग पर जादू टोना करने का शक था। सभी ने प्लानिंग के तहत बुजुर्ग की हत्या की है। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
शासकीय भूमि पर कब्जा, छह आरोपी गिरफ्तार..
शासकीय भूमि का अवैधानिक रूप से खरीदी बिक्री कर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों ने खमतराई (khamtarai) पास के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया था। फिलहाल, मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
सरकंडा थाने में अमेरी सकरी थाने क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव (Ramesh Kumar Vaishnav) ने पटवारी हल्का नम्बर 25 खमतराई (khamtarai) राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनी जिला बिलासपुर मे 15 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज की। नायाब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 159/ना.तह./कार्य.दण्डा/ वा/2024 बिलासपुर दिनांक 15.10.2024 से प्राप्त निर्देश के पालन में मौजा खमतराई 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 पर शरद यादव, संजय जायसवाल, द्वारा मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू (Sharad Yadav, Sanjay Jaiswal, By Madhusudan Rao, Srinivasrao, Sukrita Bai Suryavanshi, Parmeshwar Suryavanshi, Chitrarekha Sahu) नाम के लोगो ने अवैध रूप से खरीदी बिक्री किये है।
मामले में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू (Krishna Sahu) ने बताया कि सरकंडा पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले को विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता से देखते हुये टीम तैयार कर आरोपियों से पूछताछ की। तो मामले सामने आया। जिसमें शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी (Sharad Yadav, Sanjay Jaiswal, Madhusudan Rao, Srinivas Rao, Chitrarekha Sahu, Sukrita Bai Suryavanshi) को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।janjaagrukta.com