बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग में दौड़ लगाता जवान गिरा, खून की उल्टी हुई और मौत हो गई

कोंडागांव जिले के दहीकोंगा गांव का रहने वाला जवान मुन्नालाल हाल ही में बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुआ था। बीजापुर जिले के धनोरा स्थित सीएएफ कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था।

बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग में दौड़ लगाता जवान गिरा, खून की उल्टी हुई और मौत हो गई

बीजापुर, जनजागरुकता। बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग के दौरान एक हादसा हो गया। इसमें प्रशिक्षण में शामिल एक जवान की जान चली गई। हादसा बीजापुर जिले में बस्तर फाइटर्स फोर्स के एक प्रशिक्षु जवान ट्रेनिंग के दौरान मैदान में दौड़ लगा रहा था। इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। 

घटना अनुसार उसके गिरने के बाद जवान को खून की उल्टियां होने लगी थी। कुछ देर बाद जवान अचेत हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। 

हदासे का शिकार हुए कोंडागांव जिले का रहने वाला मृत जवान मुन्नालाल पोयाम (24) है, जो कोंडागांव जिले के दहीकोंगा गांव का रहने वाला था जो हाल ही में बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुआ था। मुन्नालाल, बीजापुर जिले के धनोरा स्थित सीएएफ कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था। 

प्रतिदिन लगाते थे दौड़, पर..

बताया गया कि गुरुवार को रोज की तरह मैदान में अन्य प्रशिक्षु जवानों के साथ दौड़ रहा था। इस बीच अचानक वह जमीन पर गिर गया। कुछ देर बाद खून की उल्टी भी किया। साथियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

2800 युवाओं को रोजगार

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन किया गया है। इसमें संभाग के सातों जिलों से कुल 2800 युवाओं की भर्ती की गई है। 

ट्रेनिंग के बाद नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे पर होंगे तैनात

प्रत्येक जिले से 400-400 युवा भर्ती किए गए हैं जिन्हें प्रशिक्षण के बाद अब जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे में तैनात किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि, एक तरफ जहां बस्तर फाइटर्स से युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ अंदरूनी इलाकों के युवा फोर्स में भर्ती हुए हैं तो माओवादियों की कमर भी अपने आप टूटने लगी है।