कुल 32 लोगो से 90 लाख 97 हजार रुपये की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा कि, कमल विहार स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 91 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। कमल विहार स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 32 लोगों से 91 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की हैं। पचपेडीनाका में किराये के मकान में निवासरत सरिता करकाडे ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया। बताया गया कि, पटेल चौक, लालपुर में अभय रियल स्टेट कंट्रक्शन का दफ्तर खोलकर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर छपोरा गांव निवासी अभय कुमार यादव, चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव ने आसपास के लोगों को कमल विहार सेक्टर वन में सस्ते दर पर स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने का सपना दिखाया। आरोपियो ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारियों से जान-पहचान होने के कारण आसानी से मकान व जमीन मिल जाएगा। लेकिन जब पैसे देने के बाद भी मकान और जमीन नहीं मिला तब पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच कर रही हैं।
बताया जा रहा कि, इन 32 पीड़ितों से अभय कुमार यादव, उसकी प्रेमिका चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव ने कुल 90 लाख 97 हजार रुपये ठगी किया गया हैं।
- 16 मार्च 2024 को सरिता ने 2.30 लाख रुपये
- सरिता गोंड ने 2 लाख रुपये,
- राधेश्याम सेन ने 6.07 लाख रुपये,
- संतोषी सेन ने 2,81 लाख रुपये,
- मीना यादव ने 2.30 लाख रुपये,
- सोनिया पाल ने 2.72 लाख रुपये,
- इमलचंद साहू और अजय साहू ने 50-50 हजार रुपये,
- कुलेश्वर पटेल ने 2.40 लाख रुपये
- पुष्पलता वर्मा ने 3-51 लाख रुपये,
- सरस्वती पाटिल ने 2.50 लाख रुपये,
- पुरुषोत्तम ध्रुव ने 2.10 लाख रुपये,
- नंदकुमार पटेल ने 50 हजार रुपये,
- चमन साहू ने 12 लाख रुपये,
- भुनेश्वरी साहू ने 50 हजार रुपये,
- कविता सेन ने 2.61 लाख रुपये,
- मौसम सिंह ने 2.30 लाख रुपये,
- राजू साहू ने 2.10 लाख रुपये,
- मेघनाथ साहू और राकेश कुमार निषाद ने 2.10-2.10 लाख रुपये,
- उधो राम साहू ने 50 हजार रुपये,
- पूजा पांडेय ने 65 हजार रुपये,
- राहुल वर्मा ने 1.91 लाख रुपये,
- हेमसिंह पटेल ने 2.70 लाख रुपये,
- कुलंवतिन साहू ने 3.10 लाख,
- नित्यानंद साहू ने 1.60 लाख रुपये,
- शीतल देवांगन ने एक लाख रुपये,
- हेमशंकर साहू ने 3.30 लाख रुपये,
- रवि कुमार सेन ने 16.04 लाख रुपये,
- डिगेश्वरी सिन्हा ने 1.60 लाख रुपये,
- दीपा साहू ने 3.10 लाख रुपये,
- नरेंद्र कुमार गाते ने 1.90 लाख रुपये,
- मधु सिदार ने 65 हजार रुपये,