कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अंतराज्यीय आरोपी धरा गया, मोबाइल लूटेरा गिरोह भी पकड़ाया
पुलिस नियंत्रण कक्ष में मामले का खुलासा करते हुए एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने किया।
रायपुर, जनजागरूकता। राजधानी के मौदहापारा इलाके से लगा रजबंधा मैदान में घेराबंदी कर पुलिस ने कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्ज से 1 नग कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी जफर अली कट्टा व जिंदा कारतूस बेचने की फिराक में घुम रहा है। इस पर पुलिस की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मौके पर भेजा जहां आरोपी जाफर को हथियार के साथ पकड़ा गया। बदमाश रायपुर में बीएसयूपी कालोनी में रह रहा था।
बता दें कि पुलिस ने कई बार शहर में अलग-अलग जगहों पर बनी इन बीएसयूपी कालोनियों में तलाशी अभियान चलाती रही है इसके बाद भी कालोनी से बदमाशों का पकड़ा जाना सवालिया निशान लगा रहा है।
सूनी जगह पर मोबाइल से बात करने वालों को लूटने वाला गिरोह धरा गया
मोबाइल पर बात करने के दौरान राहगीर को चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7 नग मोबाइल एक बाइक बरामद किया गया।
पुलिस नियंत्रण कक्ष में मामले का खुलासा करते हुए एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले में आरोपी आशीष देवांगन (19) अमलेश्वर, जिला दुर्ग, तिलेश्वर ठाकुर (19), खिलेश दास मानिकपुरी, जितेंद्र यादव को पकड़ा गया है। सभी बदमाश ऐसे लोगों को निशाना बनाया करते थे जो किसी शांत जगह पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे होते थे।
राहगीरों को लूटने वाले शातिर से मिला 6 मोबाइल
शहर में देर रात या सूनी जगहों पर से लोगों से मोबाइल लूटने वाले एक और गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है। इसमें एक अपचारी बालक सहित एक बदमाश शामिल है। बदमाशों के कब्जे से 6 नग मोबाइल और एक वाहन जप्त किया गया है।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लूट के गिरोह का खुलासा किया है। मामले में आरोपी हेमंत निषाद (22) बजरंग नगर थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उक्त बदमाश लगातार ऐसे लोगों को निशाना बना रहे थे जो ड्यूटी जाने के दौरान वाहन में मोबाइल पर बातचीत में लगे रहते थे। ऐसा वे अलग-अलग स्थानों पर करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्र कर घेराबंदी की और आरोपियों को धरदबोचा। बदमाशों के कब्जे से 6 मोबाइल व एक स्कूटी बरामद की गई है। मोबाइल की कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई है।