Accident: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत, कई घायल..

आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Accident: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत, कई घायल..
Accident: Bus full of passengers fell into ditch, 38 passengers died, many injured..

अल्मोड़ा, जनजागरुकता डेस्क। उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) में मार्चुला (Marchula) के नीचे बहने वाली रामगंगा नदी घाटी सोमवार सुबह को एक बस खाई में गिर गई है। जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, त्योहार मनाकर महानगरों की ओर लौट रहे 42 यात्रियों से भरी बस मार्चुला में गहरी खाई में समा गई. बताया जा रहा है कि बस सड़क से उछलकर सीधे चट्टान से टकराई और फिर लुढ़कते हुए रामगंगा नदी तक पहुंच गई. चट्टान के टकराने के बस के परखच्चे उड़ गए. कई यात्रियों बस से छिटकर इधर-उधर झाड़ियों में गिर गए. कुछ बस के साथ नीचे नदी में गिर गए. हादसे में मौके पर ही 22 लोग की मौत हो गई. स्‍थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू का काम शुरू किया. स्‍थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव कार्य के लिए बुला लिया गया है. एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

janjaagrukta.com